पहले चरण में िसर्फ बालेसर क्षेत्र में ही चुनाव होंगे तीसरे चरण में शेरगढ़-बिलाड़ा के, बाकी सब स्थगित

पंचायत चुनाव-2020

आदेश का असर
बालेसर
लोहावट
पीपाड़
सेखाला
सेखाला। पंचायत समिति सेखाला की 20 ग्राम पंचायतों में 76 जनों ने गुरुवार को नाम वापस लिए। अब 18 पंचायतों में 61 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि अब चुनाव पर रोक लग गई है। लेकिन नामांकन सुरक्षित रखे गए हैं। खिरजां आशा एवं लवारन पंचायत निर्विरोध चुनी गई है। यहां सिर्फ सरपंच पद के लिए एक-एक आवेदन ही आए। खिरजां आशा तो सम्पूर्ण ग्राम पंचायत ही निर्विरोध निवार्चित हुई। सर्वधिक प्रत्याशी ग्राम पंचायत कनोडिया पुरोहितान में 11 व दूसरे नम्बर पर खिरजा तिबणा में 5 प्रत्याशी मैदान में है।

देचू
देचू. पंचायतीराज 2020 चुनाव को लेकर समिति की 33 ग्राम पंचायतों में से 30 ग्राम पंचायत के 30 सरपंचों के 191 नामांकन दाखिल बुधवार को हुए थे। गुरुवार को नाम वापसी के बाद अब 82 सरपंचों के नामांकन रहे। तीन पंचायतों के चुनाव अगले चरण में होने थे। हालांकि अब चुनाव पर रोक लग गई। तहसीलदार निरभाराम कोडेचा बताया कि गुरुवार को पंच सरपंच चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्रों की जांच के पश्चात उम्मीदवारों को चुनाव चिन्हों का आवंटन कर दिया गया था। इसके बाद सरकार का ऑर्डर अाया।