राजस्थान पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, खारिया खंगार की छात्राओं ने रक्षाबंधन पर इंडियन एयरफोर्स के वीर योद्धाओं के लिए राखी भेजी थी। एयरफोर्स की 259 सिंगल यूनिट बरेली के कमांडिंग आफिसर विंग कमांडर डी हरीहरन, फ्लाइट लेफ्टिनेंट सुरुचि चौहान, वारंट आफिसर अंसारी, कॉर्पोरल राकेश, शेरसिंह(खांगटा) एवं यूनिट के सभी वायु योद्धाओं की ओर से इन छात्राओं को रिटर्न गिफ्ट के रूप में टी-शर्ट, चॉकलेट, स्केच कलर, जमेट्री बॉक्स, नोटबुक, पेन, स्केल भेजी गई। छात्राओं, स्कूल स्टाफ व संस्था प्रधान शिशुपाल सारण ने वायु सेना के योद्धाओं का सेल्यूट कर आभार जताया।
एयरफोर्स के जवानों ने भेजा रक्षाबंधन का रिटर्न गिफ्ट